'है प्रीत जहां की रीत सदा' गाना फिल्म 'पूरब और पश्चिम' का है। 'है प्रीत जहां की रीत सदा' गाना महेंद्र कपूर ने गाया है। है प्रीत जहां की इस देश भक्ति गीत को कल्याणजी-आनंदजी (कल्याणजी वीरजी शाह-आनंदजी वीरजी शाह) की जोड़ी ने कंपोज किया है। कल्याणजी-आनंदजी की जोड़ी हिंदी बॉलीवुड फिल्म साउंडट्रैक पर अपने काम के लिए जानी जाती है, जिसमें उनके द्वारा रचित कई सदाबहार गाने हैं।
देशभक्ति गीत 'है प्रीत जहां की रीत सदा' के बोल इंदीवर (श्यामलाल बाबू राय) ने लिखे हैं। पूरब और पश्चिम मूवी स्टार कास्ट : मनोज कुमार, सायरा बानो, अशोक कुमार, प्रेम चोपड़ा और प्राण। 'है प्रीत जहां की' फिल्म पूरब और पश्चिम का एक पुराना हिंदी गाना है।
है प्रीत जहाँ की रीत सदा लिरिक्स इन हिंदी
जब ज़ीरो दिया मेरे भारत ने
भारत ने मेरे भारत ने
दुनिया को तब गिनती आयी
तारों की भाषा भारत ने
दुनिया को पहले सिखलायी
देता ना दशमलव भारत तो
यूँ चाँद पे जाना मुश्किल था
धरती और चाँद की दूरी का
अंदाज़ा लगाना मुश्किल था
सभ्यता जहाँ पहले आयी
सभ्यता जहाँ पहले आयी
पहले जनमी है जहाँ पे कला
अपना भारत वो भारत है
जिसके पीछे संसार चला
संसार चला और आगे बढ़ा
यूँ आगे बढ़ा, बढ़ता ही गया
भगवान करे ये और बढ़े
बढ़ता ही रहे और फूले-फले
बढ़ता ही रहे और फूले-फले
चुप क्यों हो गए... और सुनाओ
ओ हो ~~ हो हो ~~
ओ हो ~~ हो हो ~~ ओ हो ~~ हो हो ~~
है प्रीत जहाँ की रीत सदा~~~
है प्रीत जहाँ की रीत सदा~~~
है प्रीत जहाँ की रीत सदा
मैं गीत वहाँ के गाता हूँ
भारत का रहने वाला हूँ
भारत की बात सुनाता हूँ
है प्रीत जहाँ की रीत सदा~~~
ओ हो ~~ हो हो ~~
ओ हो ~~ हो हो ~~
ओ हो ~~ हो हो ~~ हो हो ~~
काले-गोरे का भेद नहीं
हर दिल से हमारा नाता है~~~
कुछ और न आता हो हमको
हमें प्यार निभाना आता है~~~
जिसे मान चुकी सारी दुनिया
हो जिसे मान चुकी सारी दुनिया
मैं बात... मैं बात वो ही दोहराता हूँ~~
भारत का रहने वाला हूँ
भारत की बात सुनाता हूँ
है प्रीत जहाँ की रीत सदा~~~
जीते हो किसी ने देश तो क्या
हमने तो दिलों को जीता है~~~
जहाँ राम अभी तक है नर में
नारी में अभी तक सीता है~~~
इतने पावन हैं लोग जहाँ
इतने पावन हैं लोग जहाँ
मैं नित-नित... मैं नित-नित शीश झुकाता हूँ
भारत का रहने वाला हूँ
भारत की बात सुनाता हूँ
ओ हो ~~ हो हो ~~
ओ हो ~~ हो हो ~~
ओ हो ~~ हो हो ~~ हो हो ~~
इतनी ममता नदियों को भी
जहाँ माता कह के बुलाते हैं~~~
ओ~ ओ~~ ओ~~~
इतना आदर इन्सान तो क्या
पत्थर भी पूजे जाते हैं~~~
उस धरती पे मैंने जनम लिया
हो उस धरती पे मैंने जनम लिया
ये सोच... ये सोच के मैं इतराता हूँ
भारत का रहने वाला हूँ
भारत की बात सुनाता हूँ
है प्रीत जहाँ की रीत सदा~~~
ओ हो ~~ हो हो ~~
ओ हो ~~ हो हो ~~
ओ हो ~~ हो हो ~~ हो हो ~~
ओ हो ~~ हो हो ~~
ओ हो ~~ हो हो ~~
ओ हो ~~ हो हो ~~ हो हो ~~
🎧 गाने का श्रेय :
♪ गाना : है प्रीत जहां की रीत सदा
♪ गायक : महेंद्र कपूर
♪ संगीतकार : कल्याणजी-आनंदजी
♪ गीतकार : इंदीवर (श्यामलाल बाबू राय)
♪ फ़िल्म : पूरब और पश्चिम (1970)
♪ स्टार कास्ट : मनोज कुमार, सायरा बानो, अशोक कुमार, प्रेम चोपड़ा और प्राण।
♪ निर्देशक : मनोज कुमार
♪ लेबल : सारेगामा इंडिया लिमिटेड
♪ है प्रीत जहां की रीत सदा गाने के बोल हिंदी में
पूरब और पश्चिम (1970) के और गाने देखें
No comments:
Post a Comment