मेरे देश की धरती गाना फिल्म 'उपकार' (१९६७) का है। मेरे देश की धरती गाने को महेंद्र कपूर ने गाया है. मेरे देश की धरती इस देश भक्ति गीत को कल्याणजी-आनंदजी (कल्याणजी वीरजी शाह-आनंदजी वीरजी शाह) की जोड़ी ने संगीतबद्ध किया है। कल्याणजी-आनंदजी की जोड़ी हिंदी बॉलीवुड फिल्म साउंडट्रैक पर उनके काम के लिए जानी जाती है, जिसमें उनके द्वारा रचित कई सदाबहार गाने हैं।
देशभक्ति गीत मेरे देश की धरती के बोल गुलशन बावरा (गुलशन कुमार मेहता - उनको कलम नाम 'गुलशन बावरा' से जाना जाता है) द्वारा लिखे गए हैं। उपकार मूवी स्टार कास्ट: मनोज कुमार, आशा पारेख, कामिनी कौशल, प्रेम चोपड़ा, प्राण और मदनपुरी। 'मेरे देश की धरती' फिल्म उपकार का एक पुराना हिंदी गाना है।
मेरे देश की धरती Mere Desh Ki Dharti Lyrics | Mahendra Kapoor | Upkar |
मेरे देश की धरती देशभक्ति गीत के बोल
आ आ आ आ आ आ
ओ ओ ओ ओ ओ ओ
आ आ आ आ आ आ
ओ ओ ओ ओ ओ ओ
मेरे देश की धरती ♪♪♪♪
मेरे देश की धरती सोना उगले
उगले हीरे मोती
मेरे देश की धरती ♪♪♪
मेरे देश की धरती ♪♪♪
मेरे देश की धरती सोना उगले
उगले हीरे मोती
मेरे देश की धरती ♪♪♪
मेरे देश की धरती ♪♪
आ आ आ आ आ आ
ओ ओ ओ ओ ओ ओ
बैलों के गले में जब घुँघरू
जीवन का राग सुनाते हैं
(जीवन का राग सुनाते हैं)
ग़म कोसों दूर हो जाता है
खुशियों के कमल मुस्काते हैं
(खुशियों के कमल मुस्काते हैं)
हो हो हो ♪♪♪
सुन के रहट की आवाज़ें
सुन के रहट की आवाज़ें
यूँ लगे कहीं शहनाई बजे
(यूँ लगे कहीं शहनाई बजे)
आते ही मस्त बहारों के
दुल्हन की तरह हर खेत सजे
(दुल्हन की तरह हर खेत सजे)
मेरे देश की धरती ♪♪♪♪
मेरे देश की धरती सोना उगले
उगले हीरे मोती
मेरे देश की धरती ♪♪♪
(मेरे देश की धरती ♪♪)
जब चलते हैं इस धरती पे हल
ममता अँगड़ाइयाँ लेती है
(ममता अँगड़ाइयाँ लेती है)
क्यों ना पूजें इस माटी को
जो जीवन का सुख देती है
(जो जीवन का सुख देती है)
हो हो हो ♪♪♪
इस धरती पे जिसने जनम लिया ♪♪♪
इस धरती पे जिसने जनम लिया
उसने ही पाया प्यार तेरा
(उसने ही पाया प्यार तेरा)
यहाँ अपना पराया कोई नही ♪♪♪
यहाँ अपना पराया कोई नही
हैं सब पे है माँ उपकार तेरा ♪♪
(हैं सब पे है माँ उपकार तेरा)
मेरे देश की धरती ♪♪♪♪
मेरे देश की धरती सोना उगले
उगले हीरे मोती
मेरे देश की धरती ♪♪♪
(मेरे देश की धरती ♪♪)
ये बाग़ हैं गौतम नानक का
खिलते हैं अमन के फूल यहाँ
(खिलते हैं अमन के फूल यहाँ)
गांधी - सुभाष ♪♪♪
गांधी - सुभाष - टैगोर - तिलक
ऐसे हैं चमन के फूल यहाँ
(ऐसे हैं चमन के फूल यहाँ)
रंग हरा हरिसिंह नलवे से ♪♪♪
रंग लाल है लाल बहादुर से ♪♪♪
रंग बना बसंती भगतसिंह
(रंग बना बसंती भगतसिंह)
रंग अमन का वीर जवा हर से
(रंग अमन का वीर जवा हर से)
मेरे देश की धरती ♪♪♪
मेरे देश की धरती सोना उगले
उगले हीरे मोती
मेरे देश की धरती ♪♪♪
मेरे देश की धरती
मेरे देश की धरती सोना उगले
उगले हीरे मोती
मेरे देश की धरती ♪♪♪
मेरे देश की धरती ♪♪♪
मेरे देश की धरती ♪♪♪
🎧 गाने का श्रेय :
♪ गीत : मेरे देश की धरती
♪ गीतकार : गुलशन बावरा (Gulshan Kumar Mehta)
♪ संगीतकार : कल्याणजी - आनंदजी (Kalyanji Virji Shah - Anandji Virji Shah)
♪ कलाकार : महेंद्र कपूर
♪ फिल्म : उपकार (१९६७)
♪ फिल्म स्टार : आशा पारेख, मनोज कुमार, प्राण, कामिनी कौशल, प्रेम चोपड़ा, अरुणा ईरानी.
♪ निर्देशक : मनोज कुमार
♪ निर्माता : मनोज कुमार
♪ लेबल : सारेगामा इंडिया लिमिटेड
♪ Mere Desh Ki Dharti Song Lyrics in Hindi
'उपकार' के और गाने देखें
No comments:
Post a Comment